Advertisement

2024 के चुनाव तक ये चलता रहेगा… संजय सिंह के यहां छापेमारी पर बोले सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि संजय सिंह के आवास से जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिलेगा. 2024 के लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और वे (बीजेपी) जानते […]

Advertisement
2024 के चुनाव तक ये चलता रहेगा… संजय सिंह के यहां छापेमारी पर बोले सीएम केजरीवाल
  • October 4, 2023 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि संजय सिंह के आवास से जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिलेगा. 2024 के लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और वे (बीजेपी) जानते हैं कि वे हारने वाले हैं. ये छापेमारी उनकी हताशा का प्रतीक है. अब जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आएंगे, ईडी, सीबीआई जैसी सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां और ज्यादा सक्रिय हो जाएंगी.

बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर आरोप

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप का मतलब ‘और अधिक पाप’ है. शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी ने जो कुकृत्य किया वह दिन-ब-दिन सामने आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि शराब घोटाला मामले पर रिपोर्ट कार्ड देने के बजाय वे विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पूरे घोटाले में दो लोगों ने अप्रूवर का काम किया है, उनमें से एक हैं दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह का उनसे सीधा कनेक्शन है मनीष सिसौदिया को दिनेश अरोड़ा से मिलवाया था.

कांग्रेस कर रही है कार्रवाई का समर्थन

शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यह प्रतिशोध की राजनीति है, जैसा कि आम आदमी पार्टी दावा कर रही है, तो कांग्रेस पार्टी इस कार्रवाई का समर्थन क्यों कर रही है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी चल रही है. इससे पहले मई में भी उनके घर ईडी ने छापा मारा था.

Advertisement