Chattisgarh: जगदलपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब की

नई दिल्लीः छतीसगढ़ में चुनाव प्रचार-प्रसार तेज होने लगी है। राजनीतिक पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरु कर दिया। इसी के साथ नेताओं का प्रदेश मे दौरा भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के जगदलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने […]

Advertisement
Chattisgarh: जगदलपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब की

Sachin Kumar

  • October 3, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः छतीसगढ़ में चुनाव प्रचार-प्रसार तेज होने लगी है। राजनीतिक पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरु कर दिया। इसी के साथ नेताओं का प्रदेश मे दौरा भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के जगदलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी आबादी किसी की है तो वो गरीब की है, इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा की मेरी सरकार गरीब की भलाई में लगी है। चाहे वो गरीब हो या दलित हो। अगर गरीब और दलित का भला होगा तो देश का भला होगा।

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहती है। इसके जरिए वो मोटी कमाई करना चाहते है। स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है।

उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने आदिवासियों के लिेए अलग मंत्रालय और बजट बनाया और कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सरकार 5 गुना ज्यादा बजट देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिन्दुओं को बांटकर देश को बांटना चाहती है। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब है और मेरी सरकार गरीबों की भलाई में लगी है।

बीजेपी सरकार ने आदिवासी दिवस घोषित किया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने ही 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय दिवस घोषित किया। मेरी सरकार ने जनजातीय वर्ग के छात्रों को दी जा रही है छात्रवृत्ति को भी दुगना कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छतीसगढ़ का जो हाल बना दिया है उसे पूरा देश देख रहा है।

इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए है, उससे हर कोई त्रस्त है। प्रदेश में अपराध चरम पर है। कभी- कभी लगता है कि छतीसगढ़ और राजस्थान में स्पर्धा चल रही है कि कहां सबसे ज्यादा हत्याएं होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा लूट होती है, सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार होते है।

 

Advertisement