Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़,30 किलों कोकीन बरामद

जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़,30 किलों कोकीन बरामद

श्रीनगर : जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने ड्रग्स से संबंधित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मॉड्यूल से 30 किलोग्राम कोकीन जब्त किया है। बता दें, बरामद की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 300 करोड़ […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़,30 किलों कोकीन बरामद
  • October 1, 2023 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

श्रीनगर : जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने ड्रग्स से संबंधित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मॉड्यूल से 30 किलोग्राम कोकीन जब्त किया है। बता दें, बरामद की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 300 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस द्वारा कोकीन जम्मू- कश्मीर श्रीनगर नेशनल हाईवे से सेट बनिहाल इलाके से बरामद की है। पलिस ने इस संबंध में पंजाब के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

महानिदेशक मुकेश सिंह ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे रामबन पुलिस ने जम्मू कश्मीर आ रहे एक संदिग्ध वाहन को बनिहार के रेलवे चौक के पास से राका था। पुलिसकर्मियों ने जब वाहन की चेकिंग की तो उसमें से 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने बताया कि इस संबंध में लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें, फिलहाल इस मामले में पदार्द अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच जारी है। वहीं गिरफ्तार किए गए दो तस्तकरों में से एक की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी सरबजीत और दुसरे तस्कर की पहचान फगवाड़ा के हनी बसरा के रूप में हुई थी।

मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस बात का खुलासा किया की तस्कर काफी शातिर तरीके से कोकीन ले जा रहे थे। बता दें आरोपियों ने 30 किलोग्राम कोकीन में से तीन किलोग्राम को वाहन छत पर छिपाकर रखा था। वहीं सात किलोग्राम उनके सामान से बरामद किया गया है। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ना चाहा तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि,पहले से पीछा कर रही मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आगे की जांच  जारी

पुलिस ने बताया की आरोपियों द्वारा कोकीन को सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था। उत्तरी कश्मीर के रास्ते से पंजाब ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोकीन को सीमा पार से कैसे कराया गया। क्या इसके लिए ड्रोन की सहायता ली गई थी या फिर घुसपैठ के जरिए कोकीन तस्करों के पहुंची थी।

ALSO READ

 

Advertisement