Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kannappa: पैन इंडिया फिल्म ‘कनप्पा’ से जुड़ा सुपरस्टार प्रभास का नाम, देखें फैंस का उत्साह

Kannappa: पैन इंडिया फिल्म ‘कनप्पा’ से जुड़ा सुपरस्टार प्रभास का नाम, देखें फैंस का उत्साह

मुंबई: फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अब एक हिट फिल्म को तरस रहे है. बता दें कि उनकी बैक-टू-बैक तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बहुत बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पीती है. हालांकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम के भूमिका में नजर आए […]

Advertisement
Kannappa: पैन इंडिया फिल्म ‘कनप्पा’ से जुड़ा सुपरस्टार प्रभास का नाम, देखें फैंस का उत्साह
  • October 1, 2023 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अब एक हिट फिल्म को तरस रहे है. बता दें कि उनकी बैक-टू-बैक तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बहुत बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पीती है. हालांकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम के भूमिका में नजर आए थे और बताया जा रहा है की वो स्क्रीन पर भगवान शिव के रूप में दिखाई देने वाले है. बता दें कि इस फिल्म का नाम होगा ‘कनप्पा’, जिसे विष्णु मांचू द्वारा बनाया जाने वाला है.

फिल्म ‘कनप्पा’ की स्टारकास्ट

After Lord Ram in Adipurush, Prabhas to play Lord Shiva opposite Nupur  Sanon in his next?

फिल्म ‘कन्नप्पा’ में मांचू, प्रभास और मोहनलाल के अलावा नुपुर सेनन, नयनतारा और मोहन बाबू भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है. बता दें कि मांचू के पिता मोहन बाबू द्वारा निर्मित फिल्म को शुरुआत में तेलुगु में शूट किया जाएगा और फिर अन्य भारतीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया जाने वाला है. हालांकि शेल्डन चाऊ इसकी सिनेमैटोग्राफी संभालेंगे और ‘कन्नप्पा’ का संपादन एंथनी द्वारा किया जाने वाला है.

बता दें कि स्टार प्लस पर ‘महाभारत’ सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाने वाले मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म भगवान शिव के एक अटूट भक्त ‘कन्नप्पा’ की सच्ची कहानी पर आधारित है. जिसे नेल्लोर जिले के श्रीकालहस्तेश्वर मंदिर से भी निकटता से जुड़े थे.

Khatron Ke Khiladi 13: ‘खतरों के खिलाड़ी’ को मिले उनके पांच फाइनलिस्ट, जानें किसको मिलेगी जीत की ख़िताब

 

Advertisement