Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Azerbaijan-Armenia Row: नागोर्नो-काराबाख इलाके पर अजरबैजान ने किया कब्जा, लाखों शरणार्थी पहुंचे अर्मेनिया

Azerbaijan-Armenia Row: नागोर्नो-काराबाख इलाके पर अजरबैजान ने किया कब्जा, लाखों शरणार्थी पहुंचे अर्मेनिया

नई दिल्ली: अजरबैजान ने नागोर्नो-काराबाख इलाके पर नियंत्रण कर लिया है. नागोर्नो-काराबाख इलाके में अजरबैजान के कब्जे के बाद एक लाख से अधिक शरणार्थी आर्मेनिया पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख फिलिप्पो ग्रैंडी ने दी. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग अर्मेनिया पहुंच रहे हैं. साथ ही हजारो […]

Advertisement
Azerbaijan-Armenia Row: नागोर्नो-काराबाख इलाके पर अजरबैजान ने किया कब्जा, लाखों शरणार्थी पहुंचे अर्मेनिया
  • October 1, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अजरबैजान ने नागोर्नो-काराबाख इलाके पर नियंत्रण कर लिया है. नागोर्नो-काराबाख इलाके में अजरबैजान के कब्जे के बाद एक लाख से अधिक शरणार्थी आर्मेनिया पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख फिलिप्पो ग्रैंडी ने दी. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग अर्मेनिया पहुंच रहे हैं. साथ ही हजारो की संख्या में लोग अभी जा रहे हैं जो रास्ते में हैं उन्हें तत्काल अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है.

अजरबैजान की सेना से डरे अर्मेनियाई लोग

अजरबैजान की सेना के हमले के बाद नागोर्नो-काराबाख इलाका अजरबैजान के नियंत्रण में आ चुका है. इसके बाद काराबाख इलाके के लगभग 1 लाख लोगों ने पलायन किया है. वहीं बड़ी संख्या में अभी भी पलायन जारी है. इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख फिलिप्पो ग्रैंडी ने कहा कि उन्हें अजरबैजान की तरफ से किए जा रहे सुरक्षा के वादों के बावजूद लोगों के उत्पीड़न का डर है. बता दें कि नागोर्नो-काराबाख इलाके को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अजरबैजान के हिस्से के रूप में मान्यता दी गई है.

क्या है विवाद?

ये पूरा विवाद काराबाख इलाके को लेकर है. काराबाख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अजरबैजान के हिस्से के रूप में मान्यता मिली हुई है. जबकि काराबाख में बड़ी संख्या में आर्मेनियाई लोग रहते हैं. ऐसे में इस इलाके पर आर्मेनिया का कब्ज़ा है. यही वजह है कि काराबाख क्षेत्र को लेकर दोनों देशों की सेना आमने सामने आ गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आर्मेनियाई नागोर्नो-काराबाख इलाके में अजरबैजान ने एक सैन्य अभियान में इस इलाके पर कब्जा कर लिया है. है. इस अभियान का मकसद आर्मेनिया के कब्जे से नागोर्नो-काराबाख को पूरी तरह से मुक्त करना है.

Ranveer Singh: रणवीर सिंह आये नए अवतार में नज़र, फिल्म सेट से ‘सिंघम अगेन’ तस्वीरें की शेयर

Advertisement