नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज ने जीत हासिल की है. प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज ने भारत समर्थक राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराकर ये जीत हासिल की है. बता दें वर्तमान में मुइज देश की राजधानी माले के मेयर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुइज को इस […]
नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज ने जीत हासिल की है. प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज ने भारत समर्थक राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराकर ये जीत हासिल की है. बता दें वर्तमान में मुइज देश की राजधानी माले के मेयर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुइज को इस चुनाव में 53 फीसदी मत मिला है, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46 प्रतिशत वोट मिला है.
मालदीव राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने के बाद मोहम्मद मुइज ने मालदीव के लोगों और अपने समथकों को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और एक बयान जारी किया. पत्रकारों से बात करते हुए मुइज ने वर्तमान सरकार से भ्रष्टाचार के आरोप में 11 साल की जेल की सजा काट रहे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को रिहा करने का आह्वान किया. उन्होंने आगे कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है मैं मालदीव के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि आज का यह परिणाम हमारे राष्ट्र की संप्रभुता सुनिश्चित करने और हमारे देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के हमारे प्रयास को मजबूती देगा.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए मुइज को बधाई दी. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर मोहम्मद मुइज को बधाई. साथ ही उन्होंने कहा चुनाव के दौरान लोगों द्वारा पेश किए गए लोकतांत्रिक उदाहरण के लिए धन्यवाद. आगे उन्होंने मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा कि धन्यवाद उन सभी लोगों का जिन्होंने साथ मिलकर काम किया.
पीएम मोदी के आरोपों पर टीएस सिंहदेव बोले जानकारी हो तो करें सार्वजनिक