नई दिल्लीः बदलते वक्त के साथ लोगों ने खान- पान के साथ अपनी जीवनशैली में भी बदलाव किया है। जैसे फास्ट फुड का सेवन ज्यादा करना, नींद कम लेना और व्यायाम नहीं करना। इसका सीधा असर स्वास्थ पर पड़ता है और आजकल लोग खुद को फिट रखने के लिए जिम का प्रयोग करते है। इसका […]
नई दिल्लीः बदलते वक्त के साथ लोगों ने खान- पान के साथ अपनी जीवनशैली में भी बदलाव किया है। जैसे फास्ट फुड का सेवन ज्यादा करना, नींद कम लेना और व्यायाम नहीं करना। इसका सीधा असर स्वास्थ पर पड़ता है और आजकल लोग खुद को फिट रखने के लिए जिम का प्रयोग करते है। इसका का भी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। आखिर इसके क्या कारण है? इसका खुलासा ITV द्वारा कराये गये सर्वे में हुआ है.
1 सर्वे में पहला सवाल पूछा गया कि क्या कोविड आने के बाद आपके आसपास हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़े है ?
इस सवाल का जवाब देते हुए 59.24 प्रतीशत लोगों ने कहा कि हां इसका कारण यही है। वहीं 39.25 फिसदी लोगों ने कहा कि नही कोविड के वजह से मामले नहीं बढ़े है और 1.51 प्रतीशत लोगों ने कहा हम कुछ नहीं कह सकते।
2 दूसरा सवाल पूछा गया कि आप अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए क्या करते है ?
इस सवाल का जवाब देते हुए 8.21 प्रतीशत लोगों ने कहा कि जिम जाते है। वहीं 24.62 फिसदी का कहना है कि खुद को फिट रखने के लिए योग- व्यायाम करते है और 23.88 फीसदी लोगों ने कहा कि सुबह की सैर करते है( यानी टहलना)। 38.82 प्रतीशत ने कहा कि उचित खान- पान और 4.47 फिसदी लोगों ने अपनी राय रखने से मना कर दिया.
3. तीसरा सवाल पूछा गया कि हार्ट अटैक में बड़ी वजह आप क्या मानते है ?
इस सवाल पर 5.92 प्रतीशत लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोविड इफेक्ट के वजह से केस बढ़ रहे है और 7.43 प्रतीशत लोगों ने कहा कि गलत लाइफ स्टाइल की वजह से। वहीं 38.81 फीसदी लोगों ने कहा कि गलत खान-पान से। इसके अलावा 13.33 प्रतीशत लोगों का कहना है मोटापा की वजह से और 12.59 फिसदी लोगों ने इस सवाल पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया
4. सर्वे में चौथा सवाल पूछा गया कि क्या हार्ट अटैक के मामले में छोटे शहरों के अस्पताल में अच्छे इंतजाम है ?
इस सवाल के जवाब में 27.42 फिसदी लोगों ने कहा कि हां छोटे शहरों के अस्पतालों में अच्छे इंतजाम है। वहीं 66.66 प्रतीशत लोगों ने कहा कि नहीं इंतजाम अच्छे नही और 5.92 फीसदी लोगों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।