मुंबई: बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनका कास्टिंग काउच से सामना हुआ है. बता दें कि इनमें ईशा गुप्ता भी शामिल हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में ईशा ने इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया कि कैसे एक फिल्ममेकर ने उन्हें काम के बदले सेक्सुअल फेवर देने के लिए अप्रोच किया था.साथ […]
मुंबई: बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनका कास्टिंग काउच से सामना हुआ है. बता दें कि इनमें ईशा गुप्ता भी शामिल हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में ईशा ने इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया कि कैसे एक फिल्ममेकर ने उन्हें काम के बदले सेक्सुअल फेवर देने के लिए अप्रोच किया था.साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि एक नहीं दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है,आगे कहते हुए ईशा बोलीं- दो लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया है.
अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी एक फिल्म की शूटिंग आधी पूरी हो गई थी तो एक फिल्ममेकर ने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा था, जब उन्होंने इंकार किया तो उस को-प्रोड्यूसर ने मेकर से कहा कि वो मुझे फिल्म में नहीं देखना चाहता है, मैं सेट पर क्या कर रही हूं? इसके बाद कुछ मेकर्स ने तो मुझे फिल्मों में लेने से ही मना कर दिया था.
साथ ही ईशा ने इसी इंटरव्यू में दूसरा किस्सा सुनाते हुए कहा कि- मैं एक फिल्म के आउटडोर शूट में थी, तब दो लोग थे जिन्होंने कास्टिंग काउच का जाल बिछाया लेकिन मैं समझ चुकी थी. मैंने फिर भी फिल्म को पूरा किया क्योंकि उनकी तरफ से छोटा सा मूव था. हालांकि उन्हें लगा था कि आउटडोर शूट में मैं उनके झांसे में आ जाऊंगी लेकिन मैं भी स्मार्ट थी. मैंने कहा कि मैं अकेले नहीं जाने वाली फिर मेरी मेकअप आर्टिस्ट को अपने कमरे में लिए बुला लिया. बता दें कि इस तरह उन लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया. हालांकि ऐसे लोग स्टारकिड्स के साथ ये हरकत नहीं कर सकते क्योंकि उनके पेरेंट्स उनकी जान ले लेंगे लेकिन हम जैसो को देखकर ऐसे शिकारी ये सोचते हैं कि हमें काम की जरूरत है तो हमसे कुछ भी करवाया जा सकता है.
Tejas: वायुसेना अधिकारी बन देश की रक्षा करती दिखेंगी कंगना रणौत, जानें कब होगी फिल्म ‘तेजस’ रिलीज