Advertisement

राजस्थान: महिला कर्मचारी ने फोन पर सांसद सुमेधानंद को धमकाया, मामला दर्ज

जयपुर: राजस्थान में सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती को फोन करके एक वित्त कंपनी की महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर ना केवल धमकी दी बल्कि उनके प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सांसद के हवाले से दी गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज इस मामले में पुलिस ने सांसद के हवाले से दी गई शिकायत […]

Advertisement
राजस्थान: महिला कर्मचारी ने फोन पर सांसद सुमेधानंद को धमकाया, मामला दर्ज
  • September 29, 2023 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती को फोन करके एक वित्त कंपनी की महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर ना केवल धमकी दी बल्कि उनके प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

सांसद के हवाले से दी गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में पुलिस ने सांसद के हवाले से दी गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि कर्ज की वसूली के लिए महिला ने सांसद को फोन किया था। वहीं पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर कहा कि महिला ने यह दावा किया है कि सांसद एक कर्जदार व्यक्ति के गारंटर है जो अपना कर्ज नहीं चुकाया है, इसलिए उन्हें बाकी का कर्ज चुकाना पड़ेगा। इस संबंध में सांसद के सहायक महेन्द्र कुमार की तरफ से सीकर के दादिया थाने क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया गया है।

वहीं सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कहना है कि वो किसी के गारंटर नहीं हैं और उन्होंने कोई गारंटी नहीं दी है. इस तरह से जो फाइनेंस कंपनी जालसाजी करती हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement