Advertisement

Raid: मनप्रीत बादल की तलाश में पंजाब समेत 6 राज्यों में हो रही है छापेमारी

चंडीगढ़: पंजाब में भाजपा नेता मनप्रीत बादल के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है. विजिलेंस की कई टीमें पंजाब सहित 6 राज्यों में मनप्रीत बादल की तलाशी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने 28 सितंबर को कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा को अरेस्ट किया था. सुखपाल सिंह खैरा के बाद […]

Advertisement
Raid: मनप्रीत बादल की तलाश में पंजाब समेत 6 राज्यों में हो रही है छापेमारी
  • September 29, 2023 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: पंजाब में भाजपा नेता मनप्रीत बादल के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है. विजिलेंस की कई टीमें पंजाब सहित 6 राज्यों में मनप्रीत बादल की तलाशी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने 28 सितंबर को कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा को अरेस्ट किया था. सुखपाल सिंह खैरा के बाद अब भाजपा नेता मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी की जा रही है. वहीं पंजाब की विजिलेंस टीमें बादल की तलाश में पंजाब के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली में पहुंची हैं।

26 सितंबर को जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

आपको बता दें कि बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में एक अदालत ने 26 सितंबर को मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद अदालत का आदेश आया है. वहीं विजीलेंस को यह शक है कि मनप्रीत बादल विदेश जाने की फिराक में हैं. वहीं मनप्रीत बादल की तरफ से जो अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी उसकी सुनवाई 29 सितंबर को है।

इस मामले में हो चुकी है 3 लोगों की गिरफ्तारी

मनप्रीत बादल के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120, 66 सी आई एक्ट के तहत विजिलेंस द्वारा एफआईआर की गई है. आपको बता दें कि मॉडल टाउन में प्लाट खरीदने के मामले में विजिलेंस पिछले कई महीने से मनप्रीत बादल के खिलाफ जांच कर रही है. इससे पहले मनप्रीत बादल 24 जुलाई को विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए थे. फिलहाल इस मामले में विजिलेंस का कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement