Advertisement

Raaj Shaandilyaa: ड्रीम गर्ल 2 के बाद नई फिल्म बनाने की योजना, राज शांडिल्य की कार्तिक और आयुष्मान से चल रही बात

मुंबई: निर्देशक राज शांडिल्य की ड्रीम गर्ल 2 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस में दस्तक दी थी. बता दें कि ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म की सफलता और इसके 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने से निर्देशक बहुत खुश हैं. इसी दौरान राज के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नई जानकारी सामने […]

Advertisement
Raaj Shaandilyaa: ड्रीम गर्ल 2 के बाद नई फिल्म बनाने की योजना, राज शांडिल्य की कार्तिक और आयुष्मान से चल रही बात
  • September 29, 2023 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: निर्देशक राज शांडिल्य की ड्रीम गर्ल 2 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस में दस्तक दी थी. बता दें कि ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म की सफलता और इसके 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने से निर्देशक बहुत खुश हैं. इसी दौरान राज के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नई जानकारी सामने आई है. साथ ही बताया जा रहा है कि वो दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रहे है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहली कार्तिक आर्यन वाली फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक कॉमेडी होगी और राज ने पहले ही उन्हें संवादों के साथ पूरी पटकथा सुना दी है.

राज शांडिल्य अब कार्तिक आर्यन के साथ करेंगे धमाका | Raj Shandilya will now  create a blast with Karthik Aryan राज शांडिल्य अब कार्तिक आर्यन के साथ  करेंगे धमाका

राज शांडिल्य और कार्तिक की बातचीत

बता दें कि कार्तिक और राज की पहले ही तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन फिल्म की पुष्टि के लिए कुछ और बैठकें होनी अभी बाकी है. कार्तिक इन दिनों कबीर खान के साथ चंदू चैंपियन में व्यस्त है, लेकिन इसके तुरंत बाद वो भूल भुलैया 3 और आशिकी 3 पर भी काम करना शुरू करेंगे. हालांकि कार्तिक को ये आइडिया पसंद आया है, लेकिन उन्होंने अभी तक फिल्म के लिए प्रतिबद्धता नहीं जताई है, लेकिन सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो फिल्म 2024 की गर्मियों की शुरुआत में ये फिल्म शुरू हो सकती है.

साथ ही राज ने आयुष्मान खुराना से भी अपनी दूसरी फिल्म के लिए संपर्क किया है. इसका निर्देशन उनके एक सहायक द्वारा किया जाने वाला है. बता दें कि फिल्म की पुष्टि होने में कुछ और सत्र लगेंगे. हालांकि राज विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें राजकुमार राव और टिप्ति डिमरी हैं. बता दें कि ये अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

Big Boss: एल्विश यादव के नेगेटिव PR विवाद पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को 25 रुपये भी ना दूं

 

Advertisement