Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss: एल्विश यादव के नेगेटिव PR विवाद पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को 25 रुपये भी ना दूं

Big Boss: एल्विश यादव के नेगेटिव PR विवाद पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को 25 रुपये भी ना दूं

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए बहुत लंबा समय हो गया है लेकिन इसके बाद भी शो के प्रतिभागी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान लगातार लाइमलाइट में बने हुए है. बता दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी […]

Advertisement
Big Boss: एल्विश यादव के नेगेटिव PR विवाद पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को 25 रुपये भी ना दूं
  • September 29, 2023 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए बहुत लंबा समय हो गया है लेकिन इसके बाद भी शो के प्रतिभागी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान लगातार लाइमलाइट में बने हुए है. बता दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और शो के विनर बने थे. साथ ही अभिषेक मल्हान रनर अप रहे, हालांकि इन दोनों के बीच अनबन की खबरों का बाजार गर्म है, जिसके कारण एल्विश के खिलाफ निगेटिव पीआर पॉलिसी बताई जा रही है. बता दें कि इस मामले पर फुकरा इंसान ने इस बात अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Bigg Boss Ott 2: Elvish Yadav enters and hugs Abhishek Malhan; Fans want to  see more bromance - IMDb

नेगेटिव PR पर कही बात

हालांकि एल्विश यादव ने अपने एक ब्लॉग में ये खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि उनके खिलाफ कुछ पैसे देकर निगेटिव पीआर करने की लोग साजिश रच रहे है. इसके दौरान सोशल मीडिया पर एल्विश के फैंस की ओर से बहस छिड़ गई है और कहा जाने लगा की अभिषेक मल्हान वो शख्स हैं, जो एल्विश के खिलाफ ऐसा कर रहे है.

इस विवाद पर अभिषेक मल्हान ने मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि ”मेरे और उसके बीच कोई टेंशन या प्रॉब्लम्स नहीं चल रही है, मैंने उसे टेक्स्ट किया है और अच्छे से बात भी हुई है. बता दें कि हमने आज तक अपना पॉजिटिव पीआर नहीं कर पाया है तो हम किसी और का निगेटिव पीआर क्यों करवाएंगे, साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं पच्चीस लाख तो दूर की बात है मैं किसी को 25 रुपये भी न दूं.

 

जल्द शुरू होगी अमेज़न सेल, उपभोक्ताओं को मिलेंगी 40 फीसदी से भी अधिक छूट

 

Advertisement