नई दिल्ली : दिल्ली का शिक्षा मॉडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें, एक ही स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने एनडीए की परीक्षा पास की है। इसमें 9 छात्रा हैं और 24 छात्र शामिल है।इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सफलता पाने वाले छात्रों को बधाई दी है। […]
नई दिल्ली : दिल्ली का शिक्षा मॉडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें, एक ही स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने एनडीए की परीक्षा पास की है। इसमें 9 छात्रा हैं और 24 छात्र शामिल है।इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सफलता पाने वाले छात्रों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपेटरी स्कूल के बेहतर नतीजे सामने आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा मुझे विश्वास है अब दिल्ली से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य में सेना अधिकारी बनेंगे।
दिल्ली का आर्म्ड फोर्सेज स्कूल देशभर में दूसरे स्थान पर आता है। जहां सबसे अधिक बच्चों ने एनडीए की परीक्षा में सफलता पाई है। कुल 76 में से एक ही स्कूल के 32 छात्रों के पास करने पर दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री ने झड़ौदा कलां स्थित स्कूल में जाकर उन बच्चों से मुलाकात की और उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दीं शिक्षा मंत्री ने कहा- यह बहुत बड़ी और खास उपलब्धि है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्कूल के खुलने पर कहा था- उनका ये सपना था कि ऐसा कोई स्कूल दिल्ली में हो, जहां पढ़- लिख कर बच्चे देश की रक्षा के लिए अफसर बनें। खास बात ये कि एक साल बाद ही अरविंद केजरीवाल की वह बात जमीन पर नजर आने लगी है।इस दौरान उन्होंने कहा है- अब सपना साकार होता दिख रहा है।
इस रिजल्ट से दिल्ली सरकार काफी खुश है। इस सफलता को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल की कामयाबी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
ALSO READ