Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम, तीसरा वनडे आस्ट्रेलिया 66 रनों से जीता

इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम, तीसरा वनडे आस्ट्रेलिया 66 रनों से जीता

नई दिल्लीः आस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को को 66 रनों से हरा दिया। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने 352 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया के तरफ से चार बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर 56 रन, मिचेल मॉर्श 96 रन, स्मिथ 74 […]

Advertisement
इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम, तीसरा वनडे आस्ट्रेलिया 66 रनों से जीता
  • September 27, 2023 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को को 66 रनों से हरा दिया। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने 352 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया के तरफ से चार बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर 56 रन, मिचेल मॉर्श 96 रन, स्मिथ 74 रन और लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली। भारत के तरफ से बुमराह और कुलदीप ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 288 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 81 रनों की पारी खेली।

आईए जानते है मैच का हाल

तीसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही और दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मॉर्श ने भारतीय गेंदबाजों पर टूट पडे़। दोनों ने क्रमश 56 रन और 96 रन बनाए। हालांकि मिचेल मॉर्श शतक बनाने से चूक गए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टिव स्मिथ ने 74 रन बनाए और नंबर चार बल्लेबाजी करने आए लाबुशेन 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क 19 रन और 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाजा बुमराह ने की। जिन्होंने 3 विकेट चटकाए और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।

भारत नहीं कर सका रनों का पीछा

रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। सबसे चौकाने वाली बात थे की रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वॉशिंगटन सुंदर आए थे लेकिन सुंदर मात्र 18 रन बनाकर चलते बने। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 65 रन बनाए। इसके अलावा कोई में बल्लेबाजी रन बनाने में नाकाम रहें। नतीजन भारत को मैच 66 रनों से हारना पड़ा। वहीं आस्ट्रेलिया के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट चटकाए और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिला।

इस हार के साथ भारत इतिहास रचने से चूक गया। दरअसल भारत के पास को आस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हराकर क्लीन स्वीप करने मौका था क्योंकि दोनों टीमों के बीच जब भी वनडे सीरीज हुई है, तब से लेकर अब तक कोई भी टीम एक दूसरे को वनडे में सूपरा साफ यानी क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। बहरहाल दोनों टीम अब दोनों विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगी। टूर्नामेंट में दोनों टीम के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement