Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Vibrant Gujarat Summit: पीएम मोदी बोले- वाइब्रेंट गुजरात दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात करने का माध्यम

Vibrant Gujarat Summit: पीएम मोदी बोले- वाइब्रेंट गुजरात दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात करने का माध्यम

अहमदाबाद/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर अहंमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने न केवल गुजरात का पुनर्विकास किया है बल्कि इसके भविष्य के बारे में […]

Advertisement
(पीएम मोदी)
  • September 27, 2023 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अहमदाबाद/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर अहंमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने न केवल गुजरात का पुनर्विकास किया है बल्कि इसके भविष्य के बारे में भी सोचा है. हमने इसके लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात’ को एक प्रमुख माध्यम बनाया. ‘वाइब्रेंट गुजरात’ को गुजरात के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक माध्यम बनाया. यह दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात करने का एक माध्यम है.

निवेशकों को धमकाते थे मंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उससे भी अधिक यह जुड़ाव का कार्यक्रम है. जो लोग पहले केंद्र सरकार चलाते थे वे गुजरात के विकास को राजनीति से जोड़ते थे. तत्कालीन केंद्र सरकार के मंत्री वाइब्रेंट गुजरात में आने से इनकार करते थे. वे विदेशी निवेशकों को धमकाते थे और कोशिश करते थे उन्हें गुजरात आने से रोक दिया जाए. लेकिन इतनी धमकियों के बाद भी विदेशी निवेशक गुजरात आए.

गुजरात में नहीं थे बड़े होटल

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत हुई थी, तब गुजरात में कोई बड़े होटल नहीं थे जहां विदेशी मेहमान रुक सकें. यहां तक ​​कि सरकारी गेस्टहाउस भी भरे रहते थे और हम विश्वविद्यालय के गेस्टहाउसों का भी इस्तेमाल करते थे. बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हमने अपनी उत्पादन क्षमता को पहले 2 गुना और फिर 3 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. हम तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद बनाएंगे.

Advertisement