नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है. इसी बीच बीते मंगलवार (26 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मसले पर कनाडा को नसीहत दी. साथ ही उन्होंने कनाडाई पक्ष को आश्वासन दिया कि अगर वो खालिस्तानी […]
नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है. इसी बीच बीते मंगलवार (26 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मसले पर कनाडा को नसीहत दी. साथ ही उन्होंने कनाडाई पक्ष को आश्वासन दिया कि अगर वो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित कोई विशिष्ट जानकारी भारत को देते हैं तो कार्रवाई की जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इसे देखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मसले पर कहा कि हमने कनाडाई लोगों से कहा कि हम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, यह भारत सरकार की नीति के खिलाफ है. उन्होंने आगे कनाडा को लेकर कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट सबूत है और प्रासंगिक है तो हमें बताएं हम इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके बाद उन्होंने कनाडा के दावों को पर कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है क्यों कि निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में हो रहे संगठित अपराध को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कनाडा में संगठित अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है और भारत सरकार की तरफ से इसके बारे में कनाडा को कई बार जानकारी दी गई है. जयशंकर ने आगे कहा कि बीते कुछ वर्षों में कनाडा ने सही मायने में अलगाववादी ताकतों की वजह से हिंसा, अपराध और अतिवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने कनाडा से खालिस्तानी आतंकियों के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है लेकिन कनाडा की तरफ से उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
क्या OTT के बाद बिग बॉस 17 में नजर आएगी मनीषा? खुद ही किया इस बात का खुलासा