Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: नैरेटिव बंद दरवाजों के पीछे नहीं बनते…. कांग्रेस पर सिंधिया का निशाना

MP: नैरेटिव बंद दरवाजों के पीछे नहीं बनते…. कांग्रेस पर सिंधिया का निशाना

भोपाल : एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी बंद कमरे में अपने चार लोगों के बीच ही नरेटिव बनाती है. ये जनता के बीच होना चाहिए. सिंधिया ने आगे दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश […]

Advertisement
  • September 26, 2023 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल : एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी बंद कमरे में अपने चार लोगों के बीच ही नरेटिव बनाती है. ये जनता के बीच होना चाहिए. सिंधिया ने आगे दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी जहां जनता के मन में पीएम मोदी ही हैं.

क्या बोले सिंधिया ?

दरअसल जैसे-जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राज्य में सियासी जंग बढ़ रही है. सियासी पारा हाई होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एमपी में सरकार बनाने का दावा किया था. वहीं अखिलेश यादव भी दो दिनों के दौरे पर मध्य प्रदेश जाने वाले हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा है.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “कांग्रेस अपना नैरेटिव 4 दीवारों के अंदर, अपने 4 लोगों के साथ, अपने 4 सवालों पर बनाती है। नैरेटिव बंद दरवाजों के पीछे नहीं बनता, नैरेटिव चंद लोगों के बीच नहीं बनता…इस देश के लोग नैरेटिव बनाते हैं। मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के 9 करोड़ लोगों के दिल में हैं।”

 

 

क्या बोले दिग्विजय सिंह?

 

दूसरी ओर पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी घबरा गई है, इसलिए इन लोगों को टिकट दिया है. अब देखना ये है कि कौन किसको निपटाता है. ‘कांग्रेस के जंग लगा लोहा’ वाले बयान पर दिग्विजय ने टिप्पणी की और कहा, पीएम की भाषा देखिए. ऐसे कोई पीएम भाषण देते हैं क्या? ये पीएम पद की गरिमा ही गिरा देते हैं दिग्विजय से जब कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार हम बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल को टिकट देंगे.

Advertisement