Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पुरुष खिलाड़ियो से कर दी बड़ी मांग, अब आपलोग से भी गोल्ड…..

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पुरुष खिलाड़ियो से कर दी बड़ी मांग, अब आपलोग से भी गोल्ड…..

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया। वहीं, गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने अपनी बात रखी। जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि हमारी पुरुष […]

Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पुरुष खिलाड़ियो से कर दी बड़ी मांग, अब आपलोग से भी गोल्ड…..
  • September 25, 2023 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया। वहीं, गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने अपनी बात रखी। जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि हमारी पुरुष क्रिकेट टीम से बातचीत हुई। हमने कहा कि हम गोल्ड जीते, अब आप लोग भी गोल्ड भारत लेकर आओ। साथ ही उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है।

जेमिमा रोड्रिगेज का बयान

जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना हमलोगों के लिए बेहद खास मौका है। भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली क्रिकेट टीम का हिस्सा होना सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना आपको हमेशा खास गर्व का अहसास दिलाता है। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पिच को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह आसान पिच नहीं था। हमें श्रीलंकाई टीम ने भरपूर टक्कर दी। खासकर, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया।

पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था

जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि जिस तरह हमारी टीम के खिलाड़ियों ने खेल दिखाया उससे हम बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन था लेकिन स्मृति मंधाना के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। श्रीलंकाई गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। जब हम यहां खेलने आए तो नहीं पता था कि पिच इस तरह की हो सकती है लेकिन हमने और हमारी टीम ने हालात और पिच के मुताबिक खुद को ढ़ाला। नतीजतन, हम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।

Advertisement