Advertisement

New Jersey: अमेरिका में विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर हुआ बनकर तैयार, 8 अक्टूबर को होगा उद्घाटन

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूजर्सी में दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को न्यूजर्सी में किया जाएगा. बता दें कि यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय का है जो अमेरिका के न्यूजर्सी के रॉबिंसविले शहर में बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था […]

Advertisement
New Jersey: अमेरिका में विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर हुआ बनकर तैयार, 8 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
  • September 25, 2023 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूजर्सी में दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को न्यूजर्सी में किया जाएगा. बता दें कि यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय का है जो अमेरिका के न्यूजर्सी के रॉबिंसविले शहर में बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था द्वारा कराया गया है.

स्वामीनारायण संस्था ने दी जानकारी

अमेरिका के न्यूजर्सी के रॉबिंसविले शहर में दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बनाया गया है. इसको बनाने वाली संस्था बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. स्वामीनारायण संस्था के एक पदाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मंदिर 162 एकड़ में फैला हुआ है साथ ही मंदिर का निर्माण प्राचीन भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर को बनाने में 108 खंभे का इस्तेमाल किय है और इसमें तीन गर्भगृह भी बनाए गए हैं. साथ ही इसे शिल्पशास्त्र के अनुसार बनाया गया है.

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार बनाया गया है मंदिर

इस मंदिर को प्राचीन समय से चले आ रहे हिंदू धर्मग्रंथों के मुताबिक हुआ है और इसमें तकरीबन 10,000 प्रतिमाओं और मूर्तियों, नृत्य रूपों और भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की नक्काशी सहित प्राचीन भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया है. साथ ही इस मंदिर के निर्माण में 68 हजार क्यूबिक फुट इटालियन मार्बल का उपयोग हुआ है. वहीं मंदिर में कलात्मक चित्र बनाने के लिए 13 हजार से अधिक पत्थरों का उपयोग किया गया है.

कोलकाता: चांदनी चौक में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां

Advertisement