Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Explosion In Benin: बेनिन के एक ईंधन डिपो में धमाके से लगी भीषण आग, 34 लोगों की मौत

Explosion In Benin: बेनिन के एक ईंधन डिपो में धमाके से लगी भीषण आग, 34 लोगों की मौत

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश नाइजीरिया की सीमा के पास बेनिन में एक ईंधन डिपो में धमाके के साथ भीषण आग लग गई. वहीं इस हादसे में दो बच्चों समेत कुल 34 लोगों की मौत हो गई है. विदेशी मीडिया के मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज बहुत दूर तक […]

Advertisement
Explosion In Benin: बेनिन के एक ईंधन डिपो में धमाके से लगी भीषण आग, 34 लोगों की मौत
  • September 24, 2023 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश नाइजीरिया की सीमा के पास बेनिन में एक ईंधन डिपो में धमाके के साथ भीषण आग लग गई. वहीं इस हादसे में दो बच्चों समेत कुल 34 लोगों की मौत हो गई है. विदेशी मीडिया के मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज बहुत दूर तक सुनी गई. इसको लेकर वहां के एक संबधित अधिकारी ने मीडिया से बात कि उन्होंने बताया कि ईंधन डिपो में हुए भीषण विस्फोट के बाद पूरा डिपो आग के गोले में तब्दील हो गया.

आंतरिक मंत्री ने दी जानकारी

इस हादसे के बाद बेनिन के आंतरिक मंत्री अलसाने सेइदौ ने इस घटना को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के एक ईंधन डिपो में आग लग गई है. हालांकि यह आग कैसे लगी है इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि आग इतनी भीषण थी की उसकी चपेट में आने से 2 बच्चों समेत कुल 34 लोगों की मौत हो गई है साथ ही 20 लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

वहीं इस मामले को स्थानीय निवासियों ने भी जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कहा कि बेनिन शहर में एक प्रतिबंधित ईंधन डिपो चल रहा था. उस डिपो पर तिपहिया टैक्सियां और मोटरसाइकिल ​​ईंधन भरवाने के लिए पहुंची थी. इसी समय यह हादसा हुआ और पूरा ईंधन डिपो जलकर खाक हो गया. बता दें कि नाइजीरिया विश्व में प्रमुख तेल उत्पादक देश में से एक है और इसकी सीमाओं पर ईंधन की तस्करी की जाती है. जिसके कारण ईंधन डंप, पाइपलाइनों और अवैध रिफाइनरियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है.

NIA: भारत ने तैयार की खालिस्तानियों की लिस्ट, बंद हो जाएगा कमाई का जरिया

Advertisement