नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है. इस विवाद की वजह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का वो दावा है जिसमें उन्होंने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है. ये विवाद अभी थमा भी नहीं है कि इसी […]
नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है. इस विवाद की वजह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का वो दावा है जिसमें उन्होंने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है. ये विवाद अभी थमा भी नहीं है कि इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. जिसमें कनाडा के हिंदुओं को धमकाते हुए देश छोड़ने को कहा जा रहा है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं के साथ हैं.
कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच वहां से हिन्दुओं के खिलाफ एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है जिसमें हिन्दुओं को देश छोड़ने को कहा जा रहा है. ऐसे में इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कनाडा में रहने वाला हर व्यक्ति बिना डर के देश में रहने का हकदार है. उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में हमने कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ घृणित टिप्पणियां होते और उनको निशाना बनते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि कंजरवेटिव पार्टी हमारे हिंदू दोस्तों के खिलाफ की गई इस टिप्पणी की निंदा करती है. साथ ही उन्होने कहा कि हिंदुओं का योगदान हमारे देश के हर हिस्से में है और यहां उनका हमेशा स्वागत किया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर हिंदुओं को धमकी दी थी. गुरपतवंत सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि आप (हिंदू) भारत वापस चले जाओ.