Advertisement

Karnataka: कर्नाटक सरकार के मंत्री ने बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर बोला हमला, JDS को बताया बीजेपी की B टीम

बेंगलुरु : बीते शुक्रवार को जनता दल (सेक्युलर) ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. इसके बाद कर्नाटक सरकार में मंत्री ने बीजेपी-जेडीएस के गठबंधन पर जमकर हमला बोला. कर्नाटक सरकार में आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि बीजेपी-JDS ने साबित कर दिया कि देश में सिर्फ एकमात्र […]

Advertisement
Karnataka: कर्नाटक सरकार के मंत्री ने बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर बोला हमला, JDS को बताया बीजेपी की B टीम
  • September 23, 2023 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु : बीते शुक्रवार को जनता दल (सेक्युलर) ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. इसके बाद कर्नाटक सरकार में मंत्री ने बीजेपी-जेडीएस के गठबंधन पर जमकर हमला बोला. कर्नाटक सरकार में आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि बीजेपी-JDS ने साबित कर दिया कि देश में सिर्फ एकमात्र कांग्रेस ही धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.

JDS को भाजपा की बी टीम बताया

मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि भाजपा-जेडीएस गठबंधन ने साबित कर दिया है कि जेडीएस भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है. उन्होंने आगे कहा कि जेडी (एस) से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटा दिया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी ने बीजेपी का साथ गठबंधन कर लिया है.

कांग्रेस 10 सीटों पर दर्ज करती जीत

कर्नाटक सरकार में मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया था. अगर कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ती तो कम से कम 10 सीटों पर जीत दर्ज करती, लेकिन गठबंधन करके सिर्फ एक सीटों पर जीत दर्ज की थी. आगे कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की यही स्थिति होगी जो 2019 में कांग्रेस की हुई थी.

बीजेपी ने 25 सीटों पर दर्ज की थी जीत

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें है जिसमें बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एक भाजपा की ओर से समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मांड्या से जीत दर्ज की थी. बता दें कि जेडीएस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद गठबंधन की घोषणा की. अभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सीएम सिद्धारमैया है.

यूपी: पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव

Advertisement