मोदी और शाह के खिलाफ बोलने वालों पर हो कार्रवाई: गडकरी

बिहार चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर उठ रहे सवालों के जवाब देने के लिए कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने सामने आ रहे हैं.

Advertisement
मोदी और शाह के खिलाफ बोलने वालों पर हो कार्रवाई: गडकरी

Admin

  • November 11, 2015 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली.  बिहार चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर उठ रहे सवालों के जवाब देने के लिए कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने सामने आ रहे हैं. गडकरी ने कहा कि हार के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता बल्कि जो ऐसा कह रहे है उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.  
 

गडकरी ने तीखी टिपण्णी देते हुए कहा कि हम मां बेटे की पार्टी नहीं है, जब अटल जी चुनाव में हारे तो फिर से खड़े हुए है और आगे बढ़ें. हार जीत चलती रहती है जिसके लिए जिम्मेदारी पूरे संगठन की होती है और इससे पहले कई राज्यों में हार देखनी पड़ी है तब भी किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया था.  
 
 
गडकरी ने ये भी कहा, ‘ यह सही कहा गया है कि जीत के पिता अनेक होते हैं और हार का कोई नहीं. कोई उम्मीदवार हारता है और पार्टी हारती है तो आत्मनिरीक्षण किया जाना चाहिए. 

Tags

Advertisement