Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब: कपूरथला में 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, दो गिरफ्तार

पंजाब: कपूरथला में 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, दो गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी बीते शुक्रवार को दी है. वहीं पुलिस ने इस अपराध के पीछे आपसी रंजिश होने की वजह बताया है। एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने क्या कहा? इस संबंध में […]

Advertisement
22 year old kabaddi player murdered
  • September 23, 2023 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी बीते शुक्रवार को दी है. वहीं पुलिस ने इस अपराध के पीछे आपसी रंजिश होने की वजह बताया है।

एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने क्या कहा?

इस संबंध में कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ढिलवां में बीते बुधवार की रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. संधू ने आगे कहा कि इस हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ढिलवां पुलिस थाने में मामला कर लिया है दर्ज

वहीं पुलिस ने कपूरथला जिले के ढिलवां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते बुधवार की रात छह लोग उनके घर आए जो दरवाजा खटखटाते हुए कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला।

पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटे को घायल अवस्था में पाया. इसके बाद वे बेटे को जालंधर के सरकारी हॉस्पिट ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े :-

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement