Advertisement

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर MotoGP ने मांगी माफ़ी, J&K और लद्दाख को किया अलग

नई दिल्ली : रविवार 24 सितंबर को भारत में पहली मोटोजीपी भारत रेस (MotoGP Bharat) शुरू होने वाले है. ये रेस ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली है. शुक्रवार यानी आज मुख्य कार्यक्रम से पहले सभी सवारों के लिए पहले अभ्यास सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान जब टीवी पर FP1 का […]

Advertisement
भारत का गलत नक्शा दिखाने पर MotoGP ने मांगी माफ़ी, J&K और लद्दाख को किया अलग
  • September 22, 2023 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : रविवार 24 सितंबर को भारत में पहली मोटोजीपी भारत रेस (MotoGP Bharat) शुरू होने वाले है. ये रेस ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली है. शुक्रवार यानी आज मुख्य कार्यक्रम से पहले सभी सवारों के लिए पहले अभ्यास सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान जब टीवी पर FP1 का प्रसारण हो रहा था तो टीवी पर भारत का गलत नक्शा दिखाया गया. इस नक़्शे को देख कर खूब आलोचना हुई हालांकि बाद में मोटोजीपी ने गलत नक्शा दिखाए जाने पर माफ़ी भी मांगी है.

संगठन ने मांगी माफ़ी

दरअसल नक़्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था. नक़्शे को देख कई लोगों ने मोटोजीपी की आलोचना की जहां इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जाने लगी है. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मोटोजीपी ने अपनी गलती मान ली और भारतीय प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है. सोशल मीडिया पर मोटोजीपी ने एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में संगठन ने साफ़ किया है कि उसका इरादा मेजबान देश की भगवानों को नुकसान पहुंचने का नहीं था. वह केवल भारत के लिए समर्थन और सराहना व्यक्त करना चाहता था.

जारी किया बयान

MotoGP Bharat ने आधिकारिक रूप से एक माफीनामा जारी किया है जिसमें उसने लिखा, “हम मोटोजीपी प्रसारण के हिस्से के रूप में पहले दिखाए गए मैप के लिए भारत में अपने प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं. अपने मेजबान देश के लिए समर्थन और प्रशंसा के अलावा कोई भी बयान देना हमारा इरादा नहीं है. हम आपके साथ इंडियनऑयल ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया का आनंद लेने में सक्षम होने के लिए उत्साहित हैं. हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का पहला अनुभव बहुत पसंद आ रहा है.”

गौरतलब है कि मोटोजीपी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रेस है जिसका आयोजन भारत में हो रहा है. इसी बीच शुरुआती अभ्यास सत्र के दौरान लाइव स्ट्रीम में भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर इसकी आलोचना होने लगी है. नक़्शे में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया था.

 

Advertisement