Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • त्योहारों पर फ्लिपकार्ट करेगा बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन, जानें कब होगा कौन सा फोन रिलीज

त्योहारों पर फ्लिपकार्ट करेगा बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन, जानें कब होगा कौन सा फोन रिलीज

नई दिल्ली: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आने वाले त्योहार में अलग- अलग ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्सपर सेल लगेगी। बता दें, फ्लिपकार्ट भी बिग बिलियन डेल का आयोजन करेगा। हालांकि सेल की तारीख अभी सामने नहीं आई हैं। लेकिन कंपनी 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच में अलग-अलग कंपनियों […]

Advertisement
त्योहारों पर फ्लिपकार्ट करेगा बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन, जानें कब होगा कौन सा फोन रिलीज
  • September 22, 2023 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आने वाले त्योहार में अलग- अलग ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्सपर सेल लगेगी। बता दें, फ्लिपकार्ट भी बिग बिलियन डेल का आयोजन करेगा। हालांकि सेल की तारीख अभी सामने नहीं आई हैं। लेकिन कंपनी 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच में अलग-अलग कंपनियों के लॉन्च होने वाले स्मार्टमाफोन का लॉन्च करेगी।

नए स्मार्टफोन होगे लॉन्च

फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल के समय स्मार्टफोन के अलावा लगभग बाकी सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स पर सौदा और छूट मिलेगी। ग्राहकों को फोन्स पर एक्सचेंज पर अधिक छूट और बैकं डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे। सेल में उपभोक्ता को नए फोन्स की लॉन्चिंग भी देखने को मिलेगी।

इस दिन होगी इस फोन की ब्रिक्री

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानाकारी के अनुसार 28 सितंबर को Motorola की डिल्स की जाएगी। वहीं 29 सितंबर को Vivo की डिल्स की जाएगी। 30 को Infinix स्मार्टफोन और 2 अक्टूबर को Samsung के स्मार्टफोन,3 अक्टूबर को 4अक्टूबर को Google Pixel,5अक्टूबर को Realme के,वहीं 6 Xiaomi के और 7अक्टूबर को Oppo की डील्स ग्राहकों के सामने आएंगी।

इन स्मार्टफोन पर होगी अधिक छूट

आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन को चुन सकते है। वहीं हो सकता है कि कंपनी इसी समय फोन को प्री सेल में उतार दे। बता दें किसी भी निश्चित दिन पर सारे फोन कि बिक्री शुरू की जाएगी। जहां फिल्पकार्ट पर कंपनी ने फिलहाल कुछ स्मार्टफोन के नाम बताए हैं। जिन पर ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट मिलेगा।

ALSO READ

मशहूर कंपनी LUX के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, टैक्स चोरी का है आरोप

Advertisement