Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति से पहले कंगना के भाई ने भी बुक किया लीला पैलेस, जानिए खासियत

परिणीति से पहले कंगना के भाई ने भी बुक किया लीला पैलेस, जानिए खासियत

नई दिल्ली : महज दो दिनों बाद बॉलीवुड में एक बार फिर शादी की शहनाई बजने जा रही है. इस बार मामला ख़ास है जहां शादी के बंधन में बांधने वाले पारी और राघव चड्ढा हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया के साथ लीला पैलेस में सात फेरे लेना जा रहे […]

Advertisement
  • September 22, 2023 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : महज दो दिनों बाद बॉलीवुड में एक बार फिर शादी की शहनाई बजने जा रही है. इस बार मामला ख़ास है जहां शादी के बंधन में बांधने वाले पारी और राघव चड्ढा हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया के साथ लीला पैलेस में सात फेरे लेना जा रहे हैं. ये पैलेस अपनी रॉयल्टी को लेकर काफी प्रसिद्ध है जहां प्रकृति के बीचोंबीच इस पैलेस की खूबसूरती किसी भी शादी में चार चांद लगाने के लिए काफी है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस पैलेस में बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले किसी जोड़े ने सात फेरे लिए हों.

रॉयल वेडिंग में लगे चार-चांद

बता दें, कंगना रनौत के छोटे भाई अक्षत भी इस पैलेस में पहले सात फेरे ले चुके हैं. 10 नवंबर 2020 इस पैलेस में ही अक्षत और रितु ने शादी की थी. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर भाई-भाभी की तस्वीर भी शेयर की थी जहां दोनों बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे थे. अक्षत की इस शाही शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बज काफी तेज रहा जहां यूज़र्स ने इस शादी को लेकर खूब प्यार बरसाया था. अब देखना ये है कि परी और राघव की शादी पर लोग कितना प्यार लुटाते हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी

खास बात ये भी है कि ये दो स्वीट्स ( महाराजा और रॉयल सुइट्स ) जितने बड़े हैं उनमें ही किसी हवेली का निर्माण किया जा सकता है. परी और राघव वाले रॉयल स्वीट में सुनहरा गुंबद भी स्थित है जिसपर शीशे का टिकरी आर्ट बना हुआ है. ये कलाकृति मेवाड़ की संस्कृति को दर्शाती है. दीवारों और बालकनी की बात करें तो यहां पर अलग तरह का आर्टवर्क देखा जा सकता है.

 

बता दें राघव और परिणीति की शादी इसी हफ्ते 24 सितंबर को होने जा रही है. पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी की जानी है जिसके बाद राघव अपनी दुल्हनिया को लेकर होटल ताज के लिए रवाना होंगे। इस दौरान दोनों बोट राइड करेंगे। बताया जा रहा है कि इस खास बोट राइड में मेवाड़ की संस्कृति से जुड़ी हुई डेकोरेशन भी देखने को मिलेगी. पिछोला झील के नजदीक स्थित लीला पैलेस होटल के सुइट से बेहद खास नजारा देखने को मिलता है. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़ इस होटल के वेडिंग वेन्यू हैं जिसमें शादी की रस्में की जाती हैं.

Advertisement