Advertisement

यहां होगी Parineeti-Raghav की शादी, इस ख़ास दिन के लिए क्यों चुना ये शाही पैलेस ?

नई दिल्ली: महज दो दिनों बाद बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही है. ये शहनाई और किसी के घर नहीं बल्कि बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा के घर बजने जा रही है. वह 23 सितंबर के दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने जा रही […]

Advertisement
यहां होगी Parineeti-Raghav की शादी, इस ख़ास दिन के लिए क्यों चुना ये शाही पैलेस ?
  • September 22, 2023 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: महज दो दिनों बाद बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही है. ये शहनाई और किसी के घर नहीं बल्कि बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा के घर बजने जा रही है. वह 23 सितंबर के दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. इस खुशी के मौके पर पूरा बॉलीवुड शामिल होने जा रहा है. जहां परिणीती और राघव चड्ढा समेत पूरा परिवार भी शादी की लोकेशन पर पहुंच गया है. ये रॉयल शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में होने जा रही है. जहां परी के सभी रिश्तेदारों को एयरपोर्ट पर देखा गया है. लेकिन इस बीच एक सवाल ये भी है कि आखिर इस स्टार कपल ने शादी के लिए इसी पैलेस को क्यों चुना।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी

परिणीति और राघव की शादी

दरअसल जिस शानदार पैलेस में ये शादी होने जा रही है वहां की कीमत ही आपके होश उड़ा देगी। हालांकि इस कपल ने शादी के लिए इस जगह को महंगा होने की वजह से नहीं चुना है इसके पीछे की वजह है इस जगह का प्रकृति की गोद में होना। पिछोल झील और अरावली के पहाड़ो से घिरा हुआ ये होटल काफी सुंदर लोकेशन पर स्थित है. जहां हर ओर प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी

सांस्कृतिक झलकियां 

खास बात ये भी है कि ये दो स्वीट्स ( महाराजा और रॉयल सुइट्स ) जितने बड़े हैं उनमें ही किसी हवेली का निर्माण किया जा सकता है. परी और राघव वाले रॉयल स्वीट में सुनहरा गुंबद भी स्थित है जिसपर शीशे का टिकरी आर्ट बना हुआ है. ये कलाकृति मेवाड़ की संस्कृति को दर्शाती है. दीवारों और बालकनी की बात करें तो यहां पर अलग तरह का आर्टवर्क देखा जा सकता है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी

बता दें राघव और परिणीति की शादी इसी हफ्ते 24 सितंबर को होने जा रही है. पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी की जानी है जिसके बाद राघव अपनी दुल्हनिया को लेकर होटल ताज के लिए रवाना होंगे। इस दौरान दोनों बोट राइड करेंगे। बताया जा रहा है कि इस खास बोट राइड में मेवाड़ की संस्कृति से जुड़ी हुई डेकोरेशन भी देखने को मिलेगी. पिछोला झील के नजदीक स्थित लीला पैलेस होटल के सुइट से बेहद खास नजारा देखने को मिलता है. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़ इस होटल के वेडिंग वेन्यू हैं जिसमें शादी की रस्में की जाती हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी

Advertisement