Advertisement

Maujaan Hi Maujaan: सलमान खान की सुरक्षा बल को लेकर एक्स्ट्रा अलर्ट जारी

मुंबई: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ का ट्रेलर गुरुवार की शाम मुंबई में रिलीज़ हुआ. इस खास मौके पर अभिनेता सलमान खान उपस्थित रहे. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस के अलावा निजी बाउंसर्स भी बहुत सतर्क दिखे. […]

Advertisement
Maujaan Hi Maujaan: सलमान खान की सुरक्षा बल को लेकर एक्स्ट्रा अलर्ट जारी
  • September 22, 2023 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ का ट्रेलर गुरुवार की शाम मुंबई में रिलीज़ हुआ. इस खास मौके पर अभिनेता सलमान खान उपस्थित रहे. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस के अलावा निजी बाउंसर्स भी बहुत सतर्क दिखे.

ट्रेलर रिलीज़ होने में हुई परेशानी

Maujaan Hi Maujaan Official Trailer Launch | Salman Khan, Gippy  Grewal,Binnu Dhillon,Karamjit Anmol - YouTube

बता दें कि सलमान खान को लेकर चली छानबीन के चलते ही देरी नहीं हुई, बल्कि मुंबई के जुहू में स्थित पीवीआर सिनेमा हॉल के स्क्रीन नंबर दो में फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ का ट्रेलर ही लांच ही नहीं हो पा रहा था और स्क्रीन नंबर दो में पहले से बैठे मीडियाकर्मी को ये कह बाहर भेज दिया गया कि पांच मिनट के लिए टेस्टिंग चल रही है, इसलिए सब बाहर चले जाए लेकिन पांच मिनट करते-करते दो घंटे कब बीत गए फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ और इतने में सलमान खान भी आ गए. बता दें कि उन्हें भी एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि तकनीकी समस्या खत्म हुई तो सलमान खान फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के सितारे और निर्देशक के साथ स्क्रीन नंबर दो में आए.

हालांकि मुंबई पुलिस की कड़े सुरक्षा के बीच सलमान खान की एंट्री मुंबई जुहू के पीवीआर सिनेमा हाल में 5.30 के दौरान हुई और अभिनेता सलमान खान के आने के बाद भी ट्रेलर लांच का आयोजन एक घंटे बाद यानि की 6.30 बजे शुरू हो सका इसके बाद पूरा आयोजन 15 मिनट के अंदर ही खत्म भी हो गया. सलमान खान के आने से पहले सुरक्षा कर्मियों ने थिएटर के कोने-कोने की अच्छी तरह से छानबीन की .फिर उसके बाद ही सलमान खान की एंट्री हुई.

फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने

बता दें कि समीप कंग के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जब भी हम अपनी पंजाबी फिल्मों के साथ प्रमोशन के लिए मुंबई आए हैं तो यहां के कलाकारों ने हमारा बहुत साथ दिया है.

 

Thalapathy 68: विजय की ‘दलपति 68’ में अरविंद स्वामी हुई दमदार एंट्री, विलेन की किरदार में दिखेंगे अभिनेता

 

 

Advertisement