Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Canada: संयुक्त राष्ट्र में मीडिया के सवालों से भागे जस्टिन ट्रुडो, पत्रकार पूछ रहे थे खालिस्तानियों को लेकर सवाल

Canada: संयुक्त राष्ट्र में मीडिया के सवालों से भागे जस्टिन ट्रुडो, पत्रकार पूछ रहे थे खालिस्तानियों को लेकर सवाल

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा और भारत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि भारत इसे पहले ही खारिज कर चुका है. अब जब इस मसले पर मीडिया […]

Advertisement
Canada: संयुक्त राष्ट्र में मीडिया के सवालों से भागे जस्टिन ट्रुडो, पत्रकार पूछ रहे थे खालिस्तानियों को लेकर सवाल
  • September 22, 2023 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा और भारत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि भारत इसे पहले ही खारिज कर चुका है. अब जब इस मसले पर मीडिया ने ट्रुडो से सवाल किया तो वो पत्रकारों के सवाल से बचते नजर आए.

मीडिया के सवालों पर साध ली चुप्पी

दरअसल इन दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा का 78वां सत्र चल रहा है. उसमें हिस्सा लेने के लिए ट्रुडो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे खलिस्तानी आतंकियों के मुद्दे को लेकर सवाल किया. लेकिन भारत की तरफ से करारा जवाब मिलने के बाद सहमे हुए कनाडा के पीएम ट्रुडो मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र परिसर के भीतर पत्रकारों ने जस्टिन ट्रूडो से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित उनके आरोपों को लेकर सवाल पूछा जिस पर ट्रूडो ने कोई जवाब नहीं दिया.

जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे ट्रुडो

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो संयुक्त राष्ट्र परिसर में निर्मित एसडीजी पवेलियन में आयोजित हो रहे जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन और ग्लोबल कार्बन प्राइसिंग के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रुडो कार्यक्रम से निकलते वक्त वहीं पत्रकारों टकरा गए और उनके सवालों पर भागते नजर आए.

नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा से पास, PM मोदी बोले- सशक्तिकरण और मजबूत प्रतिनिधित्व के युग की शुरुआत

 

Advertisement