नई दिल्ली. मार्गदर्शक मंडल के नेताओं के नाखुशी जताने के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीनियर नेताओं पर पलटवार किया है. गडकरी ने साफ कहा है कि बिहार की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की हार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा बयान देकर सीनियर लीडरशिप ने पार्टी को शर्मिंदा किया है.
बकौल गडकरी, राजनीति में हार-जीत चलती रहती है. इस हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है. यह कहना भी सरासर गलत है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान के कारण पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. आडवाणी द्वारा सख्त लहजे में सवाल उठाए जाने के सवाल पर गडकरी ने कहा, आडवाणीजी के बात होती रहती है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी साफ किया कि चुनाव के दौरान और उसके बाद पार्टी विरोधी बयानजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.