Advertisement

IND VS AUS: विराट कोहली को क्यों दिया गया आराम, कोच द्रविड़ ने बता दी सच्चाई

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. 22 सितंबर को मोहाली में दोनों टीमें भिड़ेगी. शुरू के 2 मैचों के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट कोहली के साथी ही कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को […]

Advertisement
IND VS AUS: विराट कोहली को क्यों दिया गया आराम, कोच द्रविड़ ने बता दी सच्चाई
  • September 21, 2023 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. 22 सितंबर को मोहाली में दोनों टीमें भिड़ेगी. शुरू के 2 मैचों के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट कोहली के साथी ही कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है. विराट कोहली को आराम दिए जाने की सच्चाई कोच राहुल द्रविड़ ने बता दी है.

विश्व कप के लिए रहे तैयार

कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि विश्व कप को देखते हुए विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट कोहली को आराम देने का फैसला मैनजमेंट ने लिया है. विराट और रोहित शर्मा विश्व कप के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर फ्रैश रहें. शुरूआत के 2 मैचों के लिए अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है.

केएल राहुल करेंगे कप्तानी

पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए है. सीरीज के शुरू के 2 मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. इसी के साथ टीम में अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. बता दें कि अक्षर पटेल को चोट लगने की वजह सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 2 मैचों के लिए आराम दिया गया है. वहीं ऑस्टेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे.

2 मैचों के लिए भारतीय टीम-

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान),शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़,वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा

सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा

IND vs AUS 1st ODI : मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत

Advertisement