Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर में आएगी कांग्रेस की सूची, इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सचिन पायलट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर में आएगी कांग्रेस की सूची, इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सचिन पायलट

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पालयट ने टोंक में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे, साथ ही उन्होंने एक बार फिर सरकार बनाने का भी दावा […]

Advertisement
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर में आएगी कांग्रेस की सूची, इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सचिन पायलट
  • September 21, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पालयट ने टोंक में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे, साथ ही उन्होंने एक बार फिर सरकार बनाने का भी दावा किया।

इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पायलट

सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। पायलट ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौन क्या जिम्मेदारी निभाएगा, इसका फैसला पार्टी करेगी। सचिन पायलट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब मैंने पहले टोंक से चुनाव लड़ा था, तब आप लोगों ने वोटों के बड़े अंतर से मुझे जिताया था। इस बार भी आपको उससे भी ज्यादा मतों से जिताना है।

भाजपा पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल बीजेपी वाहवाही लूटने के लिए लेकर आई है। उन्होंने कहा कि ये लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर इन्हें महिलाओं को आरक्षण देना ही था तो इसमें संशोधन की क्या आवश्यकता थी।‘कांग्रेस का पास करवाया हुआ बिल लागू कर देते’सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सरकार ने जो महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास करवाया था, उसे लागू कर देते। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो बिल लाई है उसे लागू होने मे लगभग 6-7 साल लगेंगे। पहले जनगणना होगी, परिसीमन होगा। इसके बाद ही यह लागू होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये सब केवल वाहवाही लूटने के लिए किया है।इस दौरान सचिन पायलट ने स्थानीय नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में फूट है। केंद्र के नेताओं को राज्य के नेताओं पर भरोसा नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं।

खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में NIA, हरविंदर सिंह और लखबीर सिंह समेत 5 पर इनाम घोषित

Advertisement