Advertisement

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुलियों से की मुलाकात, उनकी वर्दी पहनकर बोझ भी उठाया

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों देश के आम लोगों से लगातर मिल रहे हैं. कभी वह बाइक मकैनिकों से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी ट्रक चालकों से. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आंदन विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की है और उनकी वर्दी पहनकर बोझा भी उठाया है. […]

Advertisement
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुलियों से की मुलाकात, उनकी वर्दी पहनकर बोझ भी उठाया
  • September 21, 2023 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों देश के आम लोगों से लगातर मिल रहे हैं. कभी वह बाइक मकैनिकों से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी ट्रक चालकों से. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आंदन विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की है और उनकी वर्दी पहनकर बोझा भी उठाया है. इसका एक वीडियो जारी कर क्रांग्रेस ने कहा कि क्रांग्रेस नेता की भारत जोड़ो यात्रा अभी जारी है।

कांग्रेस ने एक्स पर क्या बताया

कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अभी जारी है. महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज राहुल गांधी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी और पीड़ी को समझा।

हरियाणा में किसानों से कर चुके हैं मुलाकात

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ मिलकर खेत में धान रोपनी की थी. जिसके बाद उन्होंने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी जिसपर सोशल मीडिया यूजर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए.

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Advertisement