Advertisement

मेरे पिता की मौत हो गई… Donald Trump के बेटे का ट्वीट वायरल, क्या हैक हुआ ट्विटर?

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर द्वारा किया गया एक ट्वीट (अब एक्स) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. बता दें, उनके इस अकाउंट के हैक होने की अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं […]

Advertisement
मेरे पिता की मौत हो गई… Donald Trump के बेटे का ट्वीट वायरल, क्या हैक हुआ ट्विटर?
  • September 20, 2023 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर द्वारा किया गया एक ट्वीट (अब एक्स) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. बता दें, उनके इस अकाउंट के हैक होने की अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Donald Trump Death

जो बाइडन को दी कई गालियां

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यु हो गई है. जाहिर है कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. इतना ही नहीं इस पोस्ट के जरिए ट्विटर पर कई तरह के और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किये हैं जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गाली भी दी जा रही है. इतना ही नहीं इस अकाउंट के द्वारा ट्विटर (अब एक्स) के मौजूदा मालिक एलन मस्क के खिलाफ भी कई ट्वीट किए गए हैं.

एलन मस्क के नाम भी आपत्तिजनक ट्वीट

बता दें, जिस किसी ने भी ये अकाउंट हैक किया है उसने लिखा, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.’ इतना ही नहीं इस अकाउंट से ये भी पोस्ट किया गया कि नॉर्थ कोरिया को धूमिल कर दिया जाएगा. इन सभी पोस्ट को देखते हुए ये आशंका जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का अकाउंट हैक हो चुका है. चिंता की बात ये है कि इस अकाउंट की मदद से हैकर लगातार वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति को गालियां दे रहा है और ट्विटर के मालिक एलन मस्क को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है.

हैक होने की बात पर पुष्टि नहीं

Logan Paul के लिए भी हैकर ने कई आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इन सबके पीछे कौन है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखने वाली बात ये है कि इन ट्वीट्स को लेकर कोई जांच बैठाई जाएगी या नहीं. दूसरी ओर अब तक इस अकाउंट के हैक होने की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

Advertisement