नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण से जुड़ा नारी शक्ति वंदन बिल पेश कर दिया. इस बिल पर आज दूसरे दिन चर्चा जारी है जहां लोकसभा की कार्यवाही नए संसद भवन में की जा रही है. संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चर्चा […]
नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण से जुड़ा नारी शक्ति वंदन बिल पेश कर दिया. इस बिल पर आज दूसरे दिन चर्चा जारी है जहां लोकसभा की कार्यवाही नए संसद भवन में की जा रही है. संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चर्चा में शामिल हुए जिन्होंने महिला आरक्षण बिल पर अपना समर्थन दिया. हालांकि उन्होंने ओबीसी महिलाओं के आरक्षण को शामिल करने की बात की है. राहुल गांधी के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाषण दिया.
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कल का दिन भारतीय संसद के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कल के दिन वर्षों से जो लंबित था वो महिलाओं को अधिकार देने का बिल सदन में पेश हुआ। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देना चाहता हूं. वह आगे कहते हैं, इस बिल के पारित होने से महिलाओं के अधिकारों की लंबी लड़ाई खत्म हो जाएगी। जी 20 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महिला नेतृत्व वाले विकास का विजन पूरी दुनिया के सामने रखा.
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण एक राजनीतिक एजेंडा हो सकता है, कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण का नारा चुनाव जीतने का एक हथियार हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मानयता का सवाल है. उन्होंने आगे कहा महिला आरक्षण बिल लाने का यह 5वां प्रयास है। देवेगौड़ा जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक चार बार इस बिल को लाने की कोशिश की गई…क्या कारण था कि ये बिल पास नहीं हो सका?