नई दिल्ली. कांग्रेस के सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में FBI फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस को करीब 9 महीनों बाद मिली FBI की फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर में जहर की पुष्टि नहीं हुई है.सूत्रों के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर एक बार फिर शशि को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
जब यह रिपोर्ट एम्स के डॉक्टरों के पास भेजी गई थी तो डॉक्टरों के पैनल ने कहा था कि इस जहर का पता किसी भी भारतीय लैब में नहीं लगाया जा सकता, सुनंदा के विसरा सैंपल फरवरी में वाशिंगटन स्थित FBI लैब को भेजे गए थे.
बता दें कि 2010 में कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा 17 जनवरी, 2014 को रहस्यमय परिस्थिति में दिल्ली के आलीशान होटल में मृत पाई गईं थीं. पुलिस ने एक जनवरी, 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ यह कहते हुए हत्या का मामला दर्ज किया था कि सुनंदा को जहर दिया गया है.