Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jawan : KRK ने शाहरूख खान को सराहा, नाम लिए बिना सलमान पर कहा ये

Jawan : KRK ने शाहरूख खान को सराहा, नाम लिए बिना सलमान पर कहा ये

Jawan : KRK ने शाहरूख खान को सराहा, नाम लिए बिना सलमान पर कहा ये नई दिल्ली :  बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहरूख खान की जवान फिल्म ने बांक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जवान आराम से 700 करोड़ का आकड़ा छु लेगी । फिल्म की कामयाबी से एक्टर फिल्म समीक्षक केआरके खुशी से गदगद हैं। […]

Advertisement
Jawan : KRK ने शाहरूख खान को सराहा, नाम लिए बिना सलमान पर कहा ये
  • September 22, 2023 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Jawan : KRK ने शाहरूख खान को सराहा, नाम लिए बिना सलमान पर कहा ये

नई दिल्ली :  बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहरूख खान की जवान फिल्म ने बांक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जवान आराम से 700 करोड़ का आकड़ा छु लेगी । फिल्म की कामयाबी से एक्टर फिल्म समीक्षक केआरके खुशी से गदगद हैं। इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट जारी कर शाहरूख खान की तारीफ के पुल बांधे और बिना नाम लिए सलमान खान पर निशाना भी साधा है ।

सलमान खान पर साधा निशा

बॉलीवुड में फिल्म देशद्रोही से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले और वर्तमान में फिल्म समीक्षक के रूप में काम करने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर चर्चा में है । बीते कुछ दिनों से केआरके लगातार शाहरूख खान की तारीफ करते नजर आ रहे है।
इस दौरान केआर ने जवान फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने को लेकर लगातार पोस्ट जारी कर रहे है। बता दें, केआरके ने एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है।

प्रमोशन किए बिना ब्लॉकबस्टर पठान व जवान

हाल में ही केआरके ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट जारी कर कहा शाहरूख ने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर दी है,पठान व जवान । वो भी बिना प्रमोशन किए । इस दौरान उनका कहना है कि बिग बॉस और द कपिल शर्मा रिएलिटी शोज़ में फिल्म को प्रमोट करने से फिल्में हिट नहीं होती हैं। जहां केआरके ने सलमान खान का नाम तो नहीं लिया लेकिन निशाना साधने की कोशिश जरूर की ।

केआरके ने जारी किया पोस्ट

केआरके ने ट्वीट किया, “शाहरुख खान ने बिना किसी प्रमोशन के बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, पठान और जवान, उन्होंने ये साबित कर दिया है कि गली गली भटकने से और छिछोरे कपिल (कपिल शर्मा) के शो और बिग बॉस में फिल्म प्रमोट करने से, कोई फिल्म हिट नहीं होती है। वर्तमान के दौर में सोशल मीडिया प्रमोशन ही काफी है।

जवान की बॉक्स ऑफिस पर तबाही

शाहरूख खान की पिछले हफ्ते आई जवान ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में जवान एक हफ्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है । जवान फिल्म ने हिंदी में सात दिनों में 327 करोड़ से अधिक का बिज़नेस किया । बता दें, आठ दिनों में 327 करोड़ से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है । इस दौरान जवान फिल्म की कुल कमाई लगभग 347.98 करोड़ तक जा पहुंची है।

पार कर सकती है 600 करोड़ का आकड़ा

एटली के निर्देशन में बनी जवान फिल्म ने अब तक आठ दिनों में वर्ल्डवाइड 696.67 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है । वहीं तेलुगू और तमिल भाषा में अब तक 43.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इस दौरान माना जा रहा है कि जवान आराम से 600 करोड़ का आकड़ा छू सकती है।

Tags

Advertisement