मुंबई. अक्सर हृदय रोगी व उनके साथी दोनों के मन में ही इस बात का डर बना रहता है कि कहीं सेक्स के दौरान उनके साथी को दिल का दौरा पड़ सकता है या उनकी मौत भी हो सकती है. लेकिन यह सब बस एक मिथक क्योंकि एक रिसर्च से पता चला है कि हृदय रोगी सेक्स का आनंद बिना किसी डर के उठा सकते हैं.
ब्राजील के फेडरल युनिवर्सिटी ऑफ रियो के लेखक रिकाडरे स्टेन ने कहा कि “हमारे रिसर्च से यह बात सामने आई है कि हृदय रोगियों का यह सोचना कि यौन संबंध बनाना उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, लेकिन यह केवल एक मिथक है.”
स्टेन ने बताया कि “क्लिनिकली रुप से स्थिर करार दिए गए ज्यादातर हृदय रोगियों के सेक्स के दौरान मौत होने का जोखिम बहुत कम होता है और सेक्स का आनंद बिना किसी भय के उठा सकते हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने कसरत वगैरह करने का परामर्श दे रखा हो.
इस रिसर्च के निष्कर्ष में पाया गया कि यौन संबंध बनाने के दौरान, हृदय रोगियों को दिल के दौरे से अचानक मौत होना बेहद कम है. यह रिसर्च कनाडा की पत्रिका ‘कार्डियोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है.