मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस शीतकालीन सत्र से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए राज्य लोक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बताया, ‘मंत्रिमंडल में इस समय 12 सीटें खाली हैं जिसमें दो शिवसेना को मिल सकती है और छह अन्य सहयोगियों को मिलेगी.’
फड़नवीस ने पिछले साल 31 अक्टूबर को सात कैबिनेट और दो राज्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में शिवसेना के सरकार में शामिल होने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 10 से बढ़कर 30 हो गई.
इस समय भाजपा के बीस और शिवसेना के दस मंत्री हैं. बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में कुल संख्या के 15 प्रतिशत के हिसाब से 42 मंत्री शामिल हो सकते हैं.