दिवाली के मौके पर डीएमआरसी ने दिल्ली वालों को एक ख़ास तोहफा दिया हैं. डीएमआरसी येलो लाइन की 4.4 किलोमीटर लंबी जहांगीरपुर-समयपुर बादली लाइन आज से शुरू कर रहा है.
नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर डीएमआरसी ने दिल्ली वालों को एक ख़ास तोहफा दिया हैं. डीएमआरसी येलो लाइन की 4.4 किलोमीटर लंबी जहांगीरपुर-समयपुर बादली लाइन का उद्घाटन हो गया है.
जहांगीरपुर-बादली के बीज एक्सटेंशन को आखिरकार मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. ये लाइन दिल्ली के बाहरी इलाकों को दिल्ली मेट्रो के दायरे में लेकर आएगा.
मेट्रो मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू मेट्रो इस नई लाइन का उद्घाटन करेंगे.
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि पहली औपचारिक ट्रेन समयपुर बादली से रवाना होगी, लेकिन लोगों के लिए व्यावसायिक सेवाएं दोपहर दो बजे से ही शुरू हो पाएंगी.
बतां कि इस समय जहांगीरपुरी इस लाइन के टर्मिनल स्टेशनों में से एक है. लाइन का दूसरा छोर गुड़गांव का हुडा सिटी सेंटर है. नए एक्सटेंशन के साथ इस लाइन की लंबाई बढ़कर 49 किलोमीटर हो जाएगी.