टीम इंडिया के लिए नंबर चार की पोजीशन बनी काल, नहीं हो पा रहा समाधान

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से नंबर चार की समस्या से जूझ रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए युवराज सिंह को याद किया है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप धीरे-धीरे पास आ रहा है लेकिन इंडियन टीम की नंबर चार की समस्या का खत्म होने का […]

Advertisement
टीम इंडिया के लिए नंबर चार की पोजीशन बनी काल, नहीं हो पा रहा समाधान

Sachin Kumar

  • September 22, 2023 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से नंबर चार की समस्या से जूझ रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए युवराज सिंह को याद किया है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप धीरे-धीरे पास आ रहा है लेकिन इंडियन टीम की नंबर चार की समस्या का खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में नंबर चार की तलाश बड़ी चुनौती रही है।

रोहित शर्मा ने कहा कि युवराज सिंह के बाद नंबर चार पर खुद को कोई साबित नहीं कर पाया है। आगे उन्होंने कहा कि नंबर चार लंबे वक़्त से हमारे लिए समस्या रही है। वहीं दूसरी तरफ लंबे वक़्त से श्रेयस अय्यर ने वाकई में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके नंबर्स वाकई में अच्छे हैं।

वनडे में श्रेयस अय्यर

साल 2017 में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक 42 एक दिवसीय मैच खेल चुके है। अभी तक उन्होंने मैचों की 38 पारियों में उन्होंने 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक बनाए है। अय्यर वनडे की 20 पारियों में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर चुके है। नंबर चार पर उन्होंने 47.35 की औसत से 805 रन बनाए है। वनडे के अलावा अय्यर 10 टेस्ट और 49 टी20 मैच खेल चुके है।

Tags

Advertisement