नई दिल्लीः भारतीय बल्लेबाज बल्ले से रनों की बारिश करते ही है। जिसका ईनाम उन्हें मिला है। आईसीसी के द्वारा जारी किए गए ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने अन्य देश के खिलाड़ियो को पछाड़ते हुए लिस्ट में सबसे ऊपर बनाए रखा है। बता दें कि अभी भारतीय टीम वेस्टइंडीज में अपना पराक्रम दिखा […]
नई दिल्लीः भारतीय बल्लेबाज बल्ले से रनों की बारिश करते ही है। जिसका ईनाम उन्हें मिला है। आईसीसी के द्वारा जारी किए गए ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने अन्य देश के खिलाड़ियो को पछाड़ते हुए लिस्ट में सबसे ऊपर बनाए रखा है। बता दें कि अभी भारतीय टीम वेस्टइंडीज में अपना पराक्रम दिखा रही है। जहां पर भारतीय टीम ने पहले दो मैच में हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे टी20 मैच में विंडीज को परास्त कर दिया है। अभी सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है।
सूर्यकुमार यादव टॉप पर, तिलक भी छा गए
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीराज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में छा गए है। तिलक ने ताजा जारी हुए रैंकिंग में 46वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में क्रमशः 33, 51 और नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी। वहीं पहले दो मैच में नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे मुकाबले में अपने अर्धशतकीय पारी के दम
खुद को रैंकिंग लिस्ट में सबसे ऊपर बनाए रखा है। तीसरे मुकाबलें में सूर्या ने 83 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का भी जलवा
रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी पीछे नहीं है। पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम है। रिजवान और सूर्यकुमार के बीच लगभग 100 अंको का फासला है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 756 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।