बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जबर्दस्त जीत के बाद ट्विटर, फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया साईट्स पर ‘मोदी एंड कम्पनी’ की जमकर खिचाईं हो रही है.
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जबर्दस्त जीत के बाद ट्विटर, फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया साईट्स पर ‘मोदी एंड कम्पनी’ की जमकर खिचाईं हो रही है.
सोशल मीडिया के यूजर्स पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसकर उनको हार का जिम्मेदार भी ठहरा रहे है. नतीजे आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि बीजेपी कार्यालयों के बहार लगे ताजातरीन बोर्ड्स पर लिखा है, यहां मिठाई और पटाखे सस्ते मिलेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘पाकिस्तान में आतिशबाजी’ वाले बयान पर लोग कह रह हैं कि ‘पूरे भारत में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं और अमित शाह जी ‘बिहार’ को पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं’.
कुछ ने तो ‘असहिष्णु’ शब्द पर भी बीजेपी की जमकर खिचाईं की है. लोगों ने लिखा है “हाय! बिहार बहुत ज्यादा असहिष्णु निकला! चलो इसे पाकिस्तान से जोड़ देते हैं.’
देश में पिछले कई महीनों से चल रहे बीफ विवाद पर भी लोगों ने मोदी सरकार की चुटकी ली है. लोग ट्विटर और फेसबुक पर “अब कम से कम एक बात तो साबित हो गई है और वह यह कि गाय सिर्फ दूध देती है, वोट नहीं.’ जैसे पोस्ट भी डाल रहे हैं.