भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कमलनाथ को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही चुनाव समिति की लिस्ट में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव को भी जगह दी गई है. […]
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कमलनाथ को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही चुनाव समिति की लिस्ट में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव को भी जगह दी गई है.
Congress President Mallikarjun Kharge has approved the proposal for the constitution of the Campaign Committee for the ensuing Assembly Elections in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/JlMpfH61Ck
— ANI (@ANI) August 1, 2023
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही चंद्रकांत हंडोरे को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी.