Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Typhoon Doksuri: चीन में ‘डोक्सुरी’ ने मचाया तबाही, हजारों लोग हुए बेघर

Typhoon Doksuri: चीन में ‘डोक्सुरी’ ने मचाया तबाही, हजारों लोग हुए बेघर

नई दिल्ली: प्रशांत महासागर से उठने वाले तूफान डोक्सुरी ने चीन सहित आस-पास के 4 देशों के में तबाही मचा रखा है. तूफान फिलीपींस में पहले ही तबाही मचा चुका है. लगभग 320 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ऐसे में वहां लोगों को जान मॉल […]

Advertisement
Typhoon Doksuri: चीन में ‘डोक्सुरी’ ने मचाया तबाही, हजारों लोग हुए बेघर
  • August 1, 2023 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रशांत महासागर से उठने वाले तूफान डोक्सुरी ने चीन सहित आस-पास के 4 देशों के में तबाही मचा रखा है. तूफान फिलीपींस में पहले ही तबाही मचा चुका है. लगभग 320 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ऐसे में वहां लोगों को जान मॉल का खासा नुकसान हुआ है. यह तूफान ताईवान और हांगकांग होते हुए, चीन में बीते शुक्रवार को प्रवेश हुआ था. इस तूफान से अभी तक 8 लाख से अधिक लोग प्रभावित है. साथ ही हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

बीजिंग सबसे अधिक प्रभावित

चीन के उत्तर-पश्चिमी भाग में इस भयानक तूफान डोक्सुरी ने सबसे अधिक तबाही मचाया है.अचानक आये इस तूफान से अब तक फिलीपींस और चीन समेत 8 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि चीन के बीजिंग के पूर्वी हिस्से में तूफान ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि बारिश और तेज हवाओं से वहां के घरों को काफी नुकसान हुआ है. बीजिंग के रिहायसी इलाकों में हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. अभी तक बीजिंग से 30,000 से अधिक लोगों को निकाल कर प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

विमान सेवा हुई ठप्प

चीन के मौसम विभाग ने बताया कि, तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. तूफान की रफ्तार 112 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से बढ़ रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. तटीय इलाके शहरों में स्कूलों,और कारखानों को बंद कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा विमान और बस सेवाओं को रोक दिया गया है.

1949 में आया था सबसे ताकतवर टाइफून

आपदा एजेंसी के अनुसार प्रशांत महासागर और टाइफून तूफान का नाता पुराना है.अभी तक चीन में सबसे शक्तिशाली तूफान टाइफून मेरांती रहा है, जो वर्ष 1949 में आया था. एजेंसी ने डोक्सुरी को मेरांती से कमजोर बताया है. हालांकि डोक्सुरी तूफान ने चीन में काफी तबाही मचाई है.

 

नूंह में हिंसा के बाद सुलगा हरियाणा, 5 जिलों में धारा-144, शिक्षण संस्थान बंद, पैरामिल्ट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा

Advertisement