ये खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है, मेवात हिंसा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान

नई दिल्ली। सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने  राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेवात के नूंह, मानेसर और गुड़गांव से आ रही हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें दिल दहलाने वाली है। ये सीधे-सीधे कानून व्यवस्था का फेल्यर […]

Advertisement
ये खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है, मेवात हिंसा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान

Vikas Rana

  • July 31, 2023 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने  राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेवात के नूंह, मानेसर और गुड़गांव से आ रही हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें दिल दहलाने वाली है। ये सीधे-सीधे कानून व्यवस्था का फेल्यर और खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है।

हरियाणा के इतिहास का काला दिन

हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने पहले प्रदेश को जातीय दंगों की आग में धकेला और अब धार्मिक दंगों की ज्वाला में हरियाणा का अमन चैन झुलसाया जा रहा है। आजादी के 75 साल में पहली बार हरियाणा को धार्मिक दंगों की भेंट चढ़ाने की साजिश हो रही है। ये शांतिप्रिय हरियाणा के इतिहास में काला दिन है।

हमारी मांग है कि दंगाई चाहे किसी भी धर्म या जाति से हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। खुद मुख्यमंत्री श्रीमान खट्टर को आगे बढ़कर कानून व्यवस्था स्थापित करने और शांति बनाने का कार्य करना चाहिए। वक्त की मांग है कि सीएम आगे आकर सभी पक्षों से वार्तालाप करें।

गृह मंत्री ने क्या कहा ?

गृह मंत्री ने बवाल को लेकर कहा है कि, हमारी जानकारी के अनुसार मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से इजाजत लेने के बाद भगवा यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही यात्रा ननड गांव के पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर यात्रा रोकने की कोशिश की।

फिलहाल मेवात के एसपी छुट्टी पर है। पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है। वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात में उपस्थित हैं। मैंने डीजीपी पुलिस को भी हिदायत दी है अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें। मामले को लेकर हमने केंद्र से भी बात की है।

Haryana violence: गृह मंत्री अनिल विज ने की शांति बनाए रखने की अपील, कांग्रेस ने क्या कहा ?

Haryana: मेवात में धारा 144 लागू , अगले आदेश तक इंटरनेट रहेगा बंद

Advertisement