Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच साजा करेंगे शरद पवार

Maharashtra: एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच साजा करेंगे शरद पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी में टूट के बाद पार्टी पहली बार एनसीपी अध्यक्ष और पीएम मोदी एक साथ मंच साझा करने वाले हैं. महराष्ट्र में तिलक स्मारक ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. 1 अगस्त को होने वाले इस समारोह में […]

Advertisement
Maharashtra: एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच साजा करेंगे शरद पवार
  • July 31, 2023 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी में टूट के बाद पार्टी पहली बार एनसीपी अध्यक्ष और पीएम मोदी एक साथ मंच साझा करने वाले हैं. महराष्ट्र में तिलक स्मारक ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. 1 अगस्त को होने वाले इस समारोह में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद होंगे.

डिप्टी सीएम अजित पवार की भी उपस्थिति

हाल ही में शरद पवार की एनसीपी में बड़ी टूट हुई है. दरअसल शरद पवार के भतीजे अजित पवार शरद पवार गुट को छोड़कर महाराष्ट्र के सत्ताधारी दल एनडीए में शामिल हो गए. पार्टी खेमे को बदलने वाले अजित पवार को सूबे का नया डिप्टी सीएम और उनके साथ आए 8 विधायकों को मंत्रीपद मिल गया. पार्टी में इस बड़ी टूट के बाद ये पहला मौका है, जब शरद पवार और पीएम मोदी एक साथ मंच साझा करने वाले हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद होंगे.

पीएम मोदी को सम्मानित करेंगे शरद पवार

बता दें कि तिलक स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. समारोह में शरद पवार के शामिल होने पर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन रोहित तिलक ने साफ किया कि शरद पवार इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करेंगे.

पुणे कांग्रेस की इकाई में नाखुशी

गौरतलब है कि तिलक स्मारक द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा क बाद से कांग्रेस नाखुश दिख रही है. राज्य के पुणे कांग्रेस इकाई ने इस मुद्दे को राहुल गांधी के सामने उठाया. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी और तिलक जी विचारधारा में समानता नहीं है, दोनों के विचार कोसों दूर हैं.

Advertisement