Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में बारिश की संभावना, जाने मौसम का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में बारिश की संभावना, जाने मौसम का हाल

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज एक-एक की बराबरी पर हैं। भारत जहां पहला वनडे चार विकेट से जीता था वहीं वेस्टइंडीज ने […]

Advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में बारिश की संभावना, जाने मौसम का हाल
  • July 31, 2023 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज एक-एक की बराबरी पर हैं। भारत जहां पहला वनडे चार विकेट से जीता था वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हराया था। दूसरे वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और टीम की कप्तानी हार्दीक पांड्या कर रहे थे।

 

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा लेकिन बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। 1 अगस्त के दिन खेले जाने वाले मैच में अगर वेदर रिपोर्ट की बात की जाए तो मैच के दौरान बारिश होने के 41 फीसदी चांस हैं जबकि 25 फीसदी तेज बारीश होने की उम्मीद है। मैच के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश दोपहर के समय होने की उम्मीद है।

ब्रायन लारा स्टेडियम का रिकॉर्ड

ब्रायन लारा स्टेडियम में अबतक तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 1 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 2 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल की है। इस मैदान पर हुए 3 वनडे मैचों में कोई भी टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नही कर सकी हैं। स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रनों का है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

Advertisement