नई दिल्ली: कई सालों तक आसमान में राज करने वाले जेट एयरवेज की विमान कंपनी पिछले काफी समय से बंद पड़े है. DGCA ने कंपनी को दोबारा उड़ान भरने के लिए जरूरी परमिट दे दिया है. इससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि फिर एक बार जेट एयरवेज के विमान आसमान में उड़ान […]
नई दिल्ली: कई सालों तक आसमान में राज करने वाले जेट एयरवेज की विमान कंपनी पिछले काफी समय से बंद पड़े है. DGCA ने कंपनी को दोबारा उड़ान भरने के लिए जरूरी परमिट दे दिया है. इससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि फिर एक बार जेट एयरवेज के विमान आसमान में उड़ान भरते नजर सकते हैं. कंपनी की तरफ से बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक कंसोर्शियम ने कहा कि डीजीसीए ने परिचालन प्रमाणपत्र को फिर से रिन्यू कर दिया है.
बता दें कि जेट एयरवेज विमान कंपनी दिवलिया होने से बाद 2019 से ही बंद है. जिसमें जालान-कालरॉक ने विमान के उड़ान की परमिशन के लिए सफल बोली लगाई. इससे पहले भी DGCA इस कम्पनी को दो बार इस तरह का परमिशन दे चूका है. लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने परिचालन नहीं किया था. ऐसे में देखना अहम होगा कि इस बार कंपनी क्या फैसला लेती है.
जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने DGCA प्रमाणपत्र मिलने के बाद कहा कि, वह जल्द से जल्द जेट एयरवेज की उड़ान शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए सभी संबंधित प्राधिकरणों से बात शुरू कर दी गई है. हम सबके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.
जेट एयरवेज के उड़ान की खबर आते ही एयरवेज के शेयर में उछाल देखा गया है. जेट एयरवेज के शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत हो गए. 51 रुपये के ऊपर जाने के बाद जेट एयरवेज के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर है.
Shiv Sena Crisis: शिवसेना के नाम-निशान को लेकर आज SC में सुनवाई, उद्धव गुट ने दाखिल की है याचिका